CORRUPTION के मामले में फंसे अधिकारी को CM MANN ने किया बाहर
PUNJAB NEWS- पंजाब सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग (RURAL DEVELOPMENT AND PANCHAYAT DEPT.)में 9 लाख के गबन मामले में जिला पंचायत अधिकारी (DISTT. PANCHAYAT OFFICER) बलजीत सिंह (BALJIT SINGH) को सस्पेंड (SUSPEND) कर दिया है। यह मामला गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा (BARINDERMEET PAHRA) ने विधानसभा में उठाया था।
इस संबंध में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा (BARINDERMEET PAHRA) का कहना था कि गुरदासपुर में तैनात बी.डी.पी.ओ. (B.D.P.O) गांव लोधीनांगल पंचायत के मैनेजर बलजीत सिंह ने पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर करीब 9 लाख रुपये का गबन किया है। 23-6-2023 को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस गबन की जांच करने के बाद इस अधिकारी को आरोपी बनाया और उसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की, लेकिन इसके बावजूद आज तक इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.पाहड़ा ने कहा कि उन्होंने उक्त अधिकारी द्वारा कराये गये करीब चार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के बारे में न तो विभाग से मंजूरी ली और न ही विधानसभा में कोई स्पष्टीकरण दिया. जबकि यह अधिकारी विभाग को बिना बताए दो बार विदेश यात्रा भी कर चुका है।
विधायक पाहड़ा द्वारा इस अधिकारी के खिलाफ उठाए गए मुद्दे पर पंजाब सरकार ने गांव लोधीनंगल में 9 लाख रुपये के गबन के मामले में कार्रवाई की है और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के उप सचिव ने उक्त अधिकारी को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि यह बी.डी.पी.ओ. उनके खिलाफ और भी कई शिकायतें हैं जो आने वाले समय में सामने आएंगी।’