BSF ने IND-PAK BORDER पर घुसपैठिए को किया ढेर
NATIONAL NEWS- सीमा सुरक्षा बल (BSF) को आज एक बड़ी सफलता मिली। पठानकोट (PATHANKOT) के अंतरराष्ट्रीय सीमा (INTER NATIONAL BORDER) क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने एक घुसपैठिये (INTRUDER) को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत (INDIA) में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस बीच, बीएसएफ जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया।
बीएसएफ के मुताबिक, ”26 फरवरी की सुबह ताशपतन सीमा चौकी पर जवानों ने सीमा पार संदिग्ध गतिविधि देखी। वह भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।” सतर्क सैनिकों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और उद्देश्य का पता लगाया जा रहा है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
आपको बता दें कि 21 फरवरी को पुंछ जिले के चकन दा बाग में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी। यह बैठक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, स्नाइपर हमलों और आईईडी हमलों में वृद्धि के बीच हुई। 25 फरवरी, 2021 को दोनों परमाणु-सशस्त्र देशों ने डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद युद्धविराम समझौते को फिर से लागू किया।