LUDHIANA BY ELECTIONS : ‘AAP’ ने उम्मीदवार का किया ऐलान
PUNJAB NEWS – पंजाब में एक बार फिर उपचुनाव (BY ELECTIONS)होने जा रहे हैं। बता दें लुधियाना (LUDHIANA) की वेस्ट विधानसभा (WEST VIDHAN SABHA SEAT) सीट पर उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने अपने उम्मीदवार (CANDIDATE) घोषित कर दिया है। आप (AAP) की जारी हुई सूची के अनुसार लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट (LUDHIANA WEST SEAT) से संजीव अरोड़ा (SANJEEV ARORA) को उम्मीदवार ऐलान किया गया है। इस क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य (RAJYA SABHA MEMBER) संजीव अरोड़ा को टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि लुधियाना के हलका वेस्ट में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी (MLA GURPREET GOGI) के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। चुनाव आयोग (ELECTION COMMISSION) जल्द ही इस सीट पर उपचुनाव (BY ELECTIONS) कराएगा। उपचुनाव को लेकर हलका वेस्ट में राजनेता सक्रिय हो गए हैं। ये भी बता दें कि इस सीट पर बनने वाला नया विधायक करीब डेढ़ साल तक काम कर पाएगा