SAD NEWS : JALANDHAR में करंट लगने से बच्चे की मौत
PUNJAB NEWS – जालंधर में गढ़ा के ईदगाह इलाके में तारों से पतंग उतारने की कोशिश में 10 साल के लड़के की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक नाबालिग की पहचान दानिश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दानिश अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान पतंग की डोर तारों में फंस गई। जब दानिश ने घर की छत के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तारों से पतंग को छुड़ाने की कोशिश की तो वह रस्सी की जगह मुख्य तार को छू गई। तार छूते ही वह बुरी तरह झुलस गया। दानिश को उसके परिजनों ने गढ़ा के एसजीएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व क्षेत्रीय पार्षद पाली मौके पर पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पावरकॉम को अपनी तारें छतों से दूर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बिजली विभाग के एसडीओ हैं. और जे.ई. बैठक कर इस समस्या का समाधान निकालेंगे ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
मौके पर मौजूद पड़ोसी सोमनाथ ने बताया कि बच्चा लोहे के पाइप से पतंग उड़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तभी हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया और जब वह नीचे गिरा तो इसकी जानकारी हम सभी को हुई। हम दौड़े और उसे उठाया, लेकिन वह पहले ही बुरी तरह जल चुका था। उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल सामने वाली कुर्सी पर बैठे थे और पहले तो उन्होंने कई बार उन्हें डांटा और ऐसा न करने को कहा लेकिन वह नहीं हिले, जिससे यह हादसा हो गया।