TRUCK UNION की प्रधानगी न मिलने पर निगला ज़हर , वीडियो रिकॉर्ड कर सुनाया दर्द
PUNJAB NEWS – श्री गुरु तेग बहादुर ट्रक यूनियन भवानीगढ़ (TRUCK UNION BHAVANIGARH) में आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था। जिसके चलते विक्की बाजवा (VICKY BAJWA) को अध्यक्ष बनाया गया। उधर, प्रधान पद के दावेदार बताए जा रहे मनजीत सिंह काका (MANJIT SINGH KAKA) ने निराश हो कर ट्रक यूनियन में ही ज़हर निगल लिया। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल लाया गया। बता दें कि राजनीतिक संरक्षण में ट्रक ऑपरेटर को अध्यक्ष बनाने का वादा किया गया था, लेकिन अध्यक्ष किसी और को बना दिया गया।
जब इसकी जानकारी मंजीत सिंह काका नाम के ट्रक ऑपरेटर को हुई तो उसने कोई जहरीली चीज निगल ली है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।