शाल बेचने वाला परवेज़ निकला आतंकियों का मददगार , जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार
NATIONAL NEWS – आतंकवाद (TERRORISM) के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (COUNTER INTELLIGENCE KASHMIR) ने दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE)के साथ जॉइंट ऑपरेशन (JOINT OPERATION) में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी फंडिंग (TERROR FUNDING) में शामिल था और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में था। गिरफ्तार आतंकी का नाम परवेज अहमद (PARVEZ EHMAD) (47) है, जो दिल्ली और चंडीगढ़ में शॉल बेचता है।
श्रीनगर के बेमिना की फारूक कॉलोनी का रहने वाले परवेज अहमद खान जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के आतंकवादियों को रसद और शरण मुहैया कराता रहा है। इसे सीआईडी सेल दिल्ली और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सीआईके की टीम ने गिरफ्तार किया। श्रीनगर की एक कोर्ट से इसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था।
बीते साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर सीआईके के पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा जिले में साल 2011 में दर्ज एक मामले में आतंकी ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इन संपत्तियों में 3 कनाल और 12 मरला जमीन शामिल है।
इस एक्शन से कुछ दिन पहले एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने रियासी जिले के माहोर इलाके में सिंबली-शजरू जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तलाशी में 4 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), 4 मैग्जीन, 268 कारतूस और डेटोनेटर के 4 पैकेट बरामद किए थे।