COUNTER INTELLIGENCE ने धरा जग्गू भगवानपुरिया का साथी ,हथियार भी बरामद
Amritsar Counter Intelligence caught Jaggu Bhagwanpuria’s associate
PUNJAB NEWS- खुफिया जानकारी के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस (COUNTER INTELLIGENCE) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन के दौरान जग्गू भगवानपुरिया (JAGGU BHAGWANPURIA) गिरोह के सहयोगी गुरबाज सिंह (GURBAJ SINGH) को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही .32 बोर की छह पिस्तौल और दस राउंड गोला-बारूद बरामद किया गया है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद हथियार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश से पंजाब लाए गए थे। सप्लाई चेन और अवैध हथियार के व्यापार में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए गहन जांच चल रही है। पुलिस टीमें नेटवर्क का पर्दाफाश करने, पूरे नेटवर्क का पता लगाने और सप्लाई चेन की पहचान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।
काउंटर-इंटेलिजेंस टीमें अब पूरी सप्लाई चेन की जांच कर रही हैं और गिरोह के अन्य सहयोगियों की पहचान कर रही हैं। पुलिस का मकसद इस अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
गिरफ्तार आरोपी गुरबाज सिंह कुख्यात अपराधी जग्गू भगवानपुरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या, डकैती और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल रहा है।