Punjabi News

ZELENSKY-TRUMP की मीडिया सामने नोक-झोंक , बीच बैठक में भड़के नेता

Trump Zelensky Clash

INTERNATIONAL NEWS –  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (VOLODYMYR ZELENSKY) के बीच शुक्रवार को वाइट हाउस (WHITE HOUSE)में हुई बैठक तनावपूर्ण माहौल में खत्म हुई। डोनाल्ड ट्रंप (DONALD TRUMP) और वोलोडिमीर जेलेंस्की (VOLODYMYR ZELENSKY) के बीच इस दौरान तीखी बहस देखने को मिली।

 

ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि जेलेंस्की जो कर रहे हैं, वो तीसरे विश्व युद्ध  (THIRD WORLD WAR) को न्योता देने जैसा है। इस बैठक का मुख्य मुद्दा यूक्रेन और रूस (UKRAINE- RUSSIAN WAR) युद्ध खत्म करने और यूक्रेन-अमेरिका में खनिज डील का था लेकिन मुलाकात बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई।

            दोनों नेताओ की बैठक में सबसे ज्यादा तनाव उस समय पैदा हुआ, जब ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें अमेरिकी समर्थन का शुक्रगुजार होना चाहिए। ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तीसरे विश्व युद्ध का जुआ मत खेलिए। ट्रंप ने कहा, ‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं, आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। आप जो कर रहे हैं वह अमेरिका के लिए भी अपमानजनक है।’जेलेंस्की से अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भी बहस हुई। ये इस हद तक पहुंची कि जेलेंस्की ने वेंस से जोर से बोलना बंद करने के लिए कहा। ये तब हुआ जब वेंस ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीति की आवश्यकता है। इस पर जेलेंस्की ने पूछा कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं।इस पर वेंस ने कहा कि आपओवल ऑफिस में बैठकर अपमानजनक बर्ताव कर रहे हैं। आपने पूरी बैठक में एक बार थैंक्स तक नहीं कहा है।

बैठक में ट्रंप ने जब कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण और बहुत समर्थन दिया है। अगर आपके पास हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो यह युद्ध दो हफ्तों में खत्म हो जाता। इस पर जेलेंस्की ने उनको तकरीबन चिढ़ाते हुए कहा कि शायद दो दिन भी नहीं चलता। यह बात तो मैंने यह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी सुनी है।

           आखिर में ट्रंप ने गुस्से में जेलेंस्की से कहा, ‘लोग मर रहे हैं, आपके पास सैनिक कम पड़ रहे हैं और आप हमें कहते हैं कि युद्धविराम नहीं चाहिए। ये समझ से परे हैं। मैं जंग रोकना चाहता हूं लेकिन साफ है कि आप यह नहीं चाहते हैं।’ ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम की बातचीत यूक्रेन और रूस दोनों के लिए हैं। मैं तटस्थ होकर इसे सुलझाना चाहता हूं। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि हम सुरक्षा की गारंटी के साथ युद्धविराम चाहते हैं। आखिर हमें सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं मिलनी चाहिए।