Punjabi News

JALANDHAR के काजी मंडी में WAR AGAINST DRUGS का एक्शन, ईलाका किया सील

WAR AGAINST DRUG ACTION IN JALANDHAR 

PUNJAB NEWS – पंजाब पुलिस (PUNJAB POLICE) ने ऑपरेशन कासो (OPERATION CASO)के तहत शनिवार सुबह भारी फोर्स के साथ काजी मंडी (KAJI MANDI) में नशे के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (SEARCH OPERATION) चलाया। पूरे इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया और फिर घरों की तलाशी ली गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग तस्करों (DRUG SMUGGLERS)और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए शहर की पुलिस टीमों ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया था।

           टीमों ने आज सुबह से उक्त क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया। किसी के जागने से पहले ही पुलिस टीमों ने छापा मार दिया। कई थानों के SHO और इलाके के ACP समेत कई कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे थे. एसीपी निर्मल सिंह ने कहा- प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है।

ऑपरेशन कासो सुबह 7 बजे शुरू हुआ. जांच के लिए 100 से अधिक कर्मचारी पहुंचे। ऑपरेशन के दौरान उन लोगों के घरों की तलाशी ली गई जिन पर नशीली दवाओं के मामले लंबित थे या जिन पर मामले में शामिल होने का संदेह था। 20 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई. आपको बता दें कि काजी मंडी शहर के बीच का एक इलाका है, जो अवैध गतिविधियों के लिए मशहूर है. उक्त इलाके में जाल बिछाकर आज यह तलाशी अभियान चलाया गया.