तरनतारन में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत
Five members of a family died roof collapsed in Tarn Taran
PUNJAB NEWS – तरनतारन में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पंडोरी गोला गांव में मकान की छत गिरने से परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रात को घर की छत गिरी, उस वक्त परिवार सो रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गांदर की छत गिरने से हुआ। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसा बालियांवाली की छत गिरने से हुआ। जिसमें घर के पांच सदस्यों की मौत हो गई है।
थाना सदर तरनतारन की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वे मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।