Punjabi News

KING KOHLI ने छुए AXAR PATEL के पैर , जानें पूरा EXCITED मामला

KING KOHLI TOUCHS AXAR PATEL FEET IN MATCH WITH NEW ZEALAND

 

SPORTS NEWS – चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) के आखिरी लीग मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) ने न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND )को 44 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (TEAM INDIA)ने बोर्ड पर 249 रन लगाए। 250 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में एक पल ऐसा आया जब टीम इंडिया (TEAM INDIA)के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (VIRAT KOHLI)अक्षर पटेल (AXAR PATEL)के पैर छूने लगे। विराट ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे एक बड़ा कारण है।

         अब सवाल यह है कि विराट ने आखिर ऐसा किया क्यों? दरअसल 250 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक समय मैच पर पकड़ बना रही थी। खासकर केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए थे वह 81 रन बनाकर खेल रहे थे।लेकिन अक्षर ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अक्षर की एक फ्लाइट गेंद पर विलियमसन ने आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन विलियमसन चूक गए और पीछे खड़े केएल राहुल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।

विलियमसन के विकेट पर सबसे ज्यादा उत्साह में विराट कोहली नजर आए। विराट इतना खुश थे कि वह दौड़ते हुए गए और उन्होंने अक्षर पटेल के पैर पकड़ लिए। इस बीच अक्षर भी हंसते हुए कोहली को रोकते हुए नजर आए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

               आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने कमाल के प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीन मैचों में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। सबसे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने 6 विकेट से ही जीत हासिल की। अब न्यूजीलैंड को 44 रन से मात देकर टीम बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल तक पहुंच गई है। आगे टीम इंडिया को 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है।