Punjabi News

मान की फटकार का वार : PUNJAB में बड़े स्तर पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले

TRANSFERS OF TEHSILDAR AND NAYAB TEHSILDAR IN PUNJAB

 

PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार द्वारा फेरबदल का दौर लगातार जारी है। पंजाब के सब-रजिस्ट्रारों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल के बीच सरकार ने पंजाब में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले (TRANSFERS) किए हैं। पंजाब सरकार ने तुरन्त प्रभाव से तहसीलदारों/नायब तहसीलदारों व सब-रजिस्ट्रारों/ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रारों के तबादले आदेश दिए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार 235 अधिकारियों के तबादले हुए है, जिनमें हरसिमरन सिंह, जगसीर सिंह मित्तल, राजविंद्र कौर, हरमनप्रीत चीमा, अशोक कुमार, कमलप्रीत सिंह सहित अन्य शामिल है। 

          इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा था कि अगर कोई अधिकारी अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटता है और दस्तावेजों के पंजीकरण की जिम्मेदारी नहीं निभाता है, तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।सरकार ने कहा कि हड़ताल और सामूहिक अवकाश का फैसला जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, कई जिलों में अधिकारी समय पूरा होने से पहले ही लौटने लगे हैं। इन जिलों में अधिकारी आए हैं मोहाली, संगरूर और मोगा आदि।