मोबाइल DEALERS की पुलिस से हुई ‘DEAL’, हुन ‘सब फड़े जानगे ‘
JALANDHAR MOBILE DEALERS ASSOCIATION MET CP DHANPREET KAUR RANDHAWA
PUNJAB NEWS – जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन (JALANDHAR MOBILE DEALERS ASSOCIATION) द्वारा आज कमिश्नरेट जालंधर (COMMISSIONERATE JLD )की नई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा (CP DHANPREET KAUR RANDHAWA)से मुलाकात की। प्रधान राजीव दुग्गल (RAJIV DUGGAL)के नेतृत्व में जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा का स्वागत किया। एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसोसिएशन पुलिस द्वारा जनहित में किए जा रहे हर अभियान का समर्थन करती है।
शहर के हालातों पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा से बातचीत करते हुए दुग्गल ने उन्हें बताया कि शहर में बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं के कारण जहाँ आम जनता को आर्थिक नुक्सान होता है वहीँ सबके मन में डर बैठ जाता है। पुलिस के साथ सहयोग की पहले करते हुए प्रधान राजीव दुग्गल ने छीने गए मोबाइलों के आई इ एम आई (IEMI)नंबर उनकी संस्था के साथ साँझा करने की बात की। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी को सभी दुकानदार अपने कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट करेंगे।
ऐसी जानकारी आने की सूरत में अगर किसी भी दुकानदार के पास चोरीशुदा मोबाइल बिकने के लिए आता है तो उक्त डाटा के माध्यम से पु,पुलिस को चोर के बारे में सूचित कर सकते हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश बाहरी (RAJESH BAHRI) ने कहा कि जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन की पहल कदमी पर धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही शहर का प्रत्येक वर्ग पुलिस की मदद को प्राथमिकता दे तो शहर को जल्द ही अपराधमुक्त कर दिया जाएगा।