Punjabi News

पंजाब में SURGERY के मूड में RAHUL GANDHI , ‘राजा’ का छिनेगा सिंहासन !

AICC THINKING TO CHANGE PUNJAB PRESIDENT RAJA WARRING

 

PUNJAB NEWS – पंजाब कांग्रेस में कभी भी नंबर एक और नंबर दो के नेता में बनी नहीं है। पार्टी में यह कहना भी मुश्किल है कि आखिर नंबर एक है कौन। पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (AMARINDER SINGH RAJA WARRING)जहाँ किसी पूर्व पार्टी नेता को पुनः प्रवेश दिलवाने की बात करते है, तो नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा (PARTAP SINGH BAJWA) भरे मंच से कह देते है कि वरिष्ठ मैं हूँ ,मेरी इज़्ज़ात के बगैर किसी बागी की वापसी नहीं होगी। ऐसे और भी कई उदाहरण है जिससे नज़र आता है कि हमेशा की इस बार भी सीनियर नेता एकजुट नहीं है। पता चला है कि ऐसे आपसी कलेशों के बाद राहुल गाँधी (RAHUL GANDHI)अब पंजाब में सर्जरी (SURGERY) करने के मूड मैं हैं। 

     पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस के भीतर आंतरिक कलह और गुटबाजी की खबरें सामने आ रही हैं। कई बार ये अंदरूनी कलह जनता के सामने आ गई, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई. पिछले कुछ समय से हिकमान ने पंजाब कांग्रेस के इन विवादों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और अपने स्तर पर रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के नेताओं की लगातार शिकायतें सुनने के बाद केंद्रीय आलाकमान ने ‘आप’ के साथ रिश्तों के भविष्य पर खुद गौर किया और अपने स्तर पर इसकी मांग की, जिसे सौंप दिया गया है.कांग्रेस आलाकमान के करीबी सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल को सौंपी गई है. जो रिपोर्ट पेश की गई है उससे निश्चित तौर पर राजनीतिक भूचाल आ जाएगा. इस रिपोर्ट से पंजाब कांग्रेस में भूचाल आ सकता है.

रिपोर्ट मिलने के बाद माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान अब नवनियुक्त प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल के साथ बैठक कर कई फैसले ले सकता है. इस रिपोर्ट में सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ ​​राजा वारिंग की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.