प्रेमी संग पांचवी बार भागी पत्नी का पति ने कर दिया काम तमाम
HUSBAND KILLED HIS WIFE FOR ILLICIT RELATIONS
PUNJAB NEWS – पंजाब के दाखा थाने के जंगपुर गांव में प्रवासी मजदूर तेजपाल ने अपनी पत्नी रेनू कुमारी (26) की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। दाखा पुलिस ने कई टीमें बनाईं और आसपास के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी की, लेकिन तेजपाल और उनके बच्चों का कोई पता नहीं चला।
तेजपाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। दाखा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना सिविल अस्पताल भेज दिया है। रेनू के मुंह व अन्य स्थानों पर चोट के निशान मिले।जानकारी के मुताबिक, रेनू कुमारी अपने दो बच्चों के साथ मुल्लांपुर जंगपुर लिंक रोड पर शैलेर के सामने किसान की मोटर शेड में अपने पैतृक परिवार के साथ रहती थी। तेजपाल यूपी के मुरादाबाद में मजदूरी करता था। तेजपाल महीने में एक या दो बार अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जाते थे। करीब 15 दिन पहले रेनू शैलर के एक कर्मचारी के साथ भाग गई थी।
दोनों मुल्लांपुर में गौशाला के पास छिपकर रहने लगे। सूत्रों के मुताबिक, रेनू अपने प्रेमी के साथ चार बार भाग चुकी थी। तेजपाल ने उसे हर बार माफ कर दिया लेकिन 15 दिन पहले रेनू फिर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तेजपाल मुरादाबाद से आए और रेनू को उसके माता-पिता के साथ पाया। रेनू लौट आती है लेकिन इस बार तेजपाल उसे मार डालता है। रविवार की रात, तेजपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी झुग्गी के बगल में एक मोबाइल घर में सोने चला गया। परिजनों को किसी पर शक नहीं हुआ। सोमवार सुबह जब उन्होंने मोटर रूम को बाहर से बंद पाया तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने रेनू को आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।