Punjabi News

पंजाबी सिंगर SINGAA को जान का ख़तरा ! बोले ‘ कोई कर रहा है मेरी REIKI ‘

PUNJABI SINGER SINGAA SCARED ABOUT LIFE THREAT AND REIKI

 

PUNJAB NEWS- सुनंदा शर्मा (SUNANDA SHARMA)के बाद अब पंजाबी सिंगर सिंगा (PUNJABI SINGER SINGAA) ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बड़े खुलासे किए हैं। सिंगा (SINGAA) ने कहा कि मैं काफी समय से कोई मेरी रेकी  (REIKI) कर रहा है। जिसके चलते मैंने दो-तीन बार घर बदला है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि मुझे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और कितनी बार अपना घर बदलना पड़ेगा। सिंगा ने कहा कि मुझे कई बार धमकियां मिलीं, कार का पीछा भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली के बाद मैं सारी बातें लोगों के सामने रखूंगा।