सांसद कंग ने लोकसभा में पेश किया स्थगन प्रस्ताव, सीमा पार से नशे की तस्करी का उठाया मुद्दा
AAP MP MALWINDER KANG ON ADJOURNMENT MOTION
NATIONAL NEWS – आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के सांसद मलविंदर सिंह कंग (MP MALWINDER SINGH KANG) ने पंजाब और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीली दवाओं की तस्करी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल में कथित वृद्धि पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव (ADJOURNMENT MOTION) पेश किया। कंग ने कहा कि पंजाब की पाकिस्तान के साथ 500 किलोमीटर लंबी सीमा है और मुख्यमंत्री ने कई बार केंद्र सरकार को लिखा है कि नई तकनीक का इस्तेमाल कर देश में ड्रग्स और अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है। सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है और बीएसएफ केंद्र सरकार के अधीन आती है। इसलिए केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर अंकुश लगाने के लिए कोई समाधान निकालना चाहिए।
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद ने लोकसभा के महासचिव को एक प्रस्ताव भेजा जिसमें कंग ने कहा, “मैं हमारे देश में और विशेष रूप से पंजाब में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के इरादे से बढ़ती ड्रोन गतिविधियों के संबंध में एक स्थगन प्रस्ताव लाना चाहता हूं।”
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए दवाओं की अवैध तस्करी पर चिंता व्यक्त की थी। अब पंजाब सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से नशा विरोधी अभियान शुरू किया है।