जालंधर में SHOPPING का सोच रहे हैं तो पढ़ें यह ख़बर ,वर्ना दिन होगा बर्बाद
JALANDHAR’S BAZAR WILL CLOSE ON HOLI 14TH MARCH
PUNJAB NEWS – जालंधरवासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, अटारी बाजार (ATTARI BAZAR) व आसपास का होलसेल क्षेत्र शुक्रवार 14 मार्च को बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए द होलसेल जनरल मर्चेंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह बग्गा, जनरल सैक्रेटरी अनिल निश्चल तथा चेयरमैन भूपिंदर जैन ने बताया कि अटारी बाजार के साथ लगते बर्तन बाजार, गुरु बाजार, पापड़ी बाजार, लाल बाजार, पीर बोदला बाजार, भट्ट मार्केट, व्यास मार्केट, कैंचियां वाली गली , कादेशाह चौक तथा पंजपीर बाजार इत्यादि में स्तिथ मनियारी, हौज़री, रेडिमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्यूलरी, प्लास्टिक गुड्स तथा जनरल मर्चेंट की सभी दुकानें पूरा दिन बंद रहेंगी।
वहीं स्वर्णकार जालंधर एसोसिएशन द्वारा 14 मार्च से लेकर 15 मार्च तक घोषित की गई है। स्वर्णकार जालंधर एसोसिएशन के प्रधान दीपक निश्चल ने बताया कि भट्टा वाली गली, लाल बाजार, पापड़िया बाजार, जुआ खाना बाजार, छत्ती वाली गली, कोहलिया बाजार की सभी दुकानें बंद रहेगी। उधर, अड्डा होशियारपुर अड्डा टांडा और माई हीरा गेट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) द्वारा होली के त्यौहार (HOLI FESTIVAL) के उपलक्ष्य में 14 मार्च बाजार बंद रखा जाएगा।
एसोसिएशन के प्रधान दीपक जोशी ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार के मद्देनजर बाजार को बंद रखा जाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एसोसिएशन के अधीन आती सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि किताबों व स्टेशनरी के सीजन को देखते हुए आखिरी रविवार को दुकानें खुली रहेगी।