PAKISTAN में HIJACK TRAIN से छुड़ाए गए 104 बंधक, 16 BLA लड़ाके ढेर
PAKISTAN ARMY ACTION ON TRAIN HIJACK
INTERNATIONAL NEWS – बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान (PAKISTAN )पर सबसे बड़ा हाइजैक अटैक (HIJACK ATTACK) किया है. ट्रेन (TRAIN) में सवार पाकिस्तान सेना के 140 जवानों को बंधक बना लिया है. अब तक बलोच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान के 30 सैनिकों को मारा गया है. इस बीच पाकिस्तान सेना ने बड़ा एक्शन लिया है और 104 बंधकों को छुड़ा लिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन (RESCUE OPERATION)जारी है. बीएलए और सेना के बीच गोलीबारी जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बीएलए की ओर से बंधक बनाए गए 104 लोगों को बचा लिया है. बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मी शेष यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सेना की अब तक की कार्रवाई में बीएलए के 27 लड़ाकों को मार गिराया गया, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों के एक्शन के कारण आतंकवादी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं. वहीं, घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अतिरिक्त सुरक्षाबव इलाके में भेजा गया है, जिसे मोर्च पर लगाया गया है.
दरअसल, बीते दिन पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना हुई और बोलन पहुंचते ही BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर हमला कर दिया. बोलन के पास ट्रेन को लड़ाकों ने हाइजैक कर लिया. ट्रेन में 450 से ज्यादा यात्री सवार थे. इसमें पाकिस्तान सेना के 140 जवानों को बंधक बना लिया गया. पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक करने की तैयारी की, लेकिन बलोच लड़ाकों ने धमकी दी थी कि अगर हवाई हमला हुआ तो सभी 140 सैनिकों को मार दिया जाएगा. ये हमला पाकिस्तान सेना पर बलोच अलगाववादियों के अबतक के सबसे बड़े हमलों में से एक है.
रेलवे ट्रैक उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. इसके बाद ट्रेन को सुरंग में ले जाया गया. ट्रेन में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मचारी सवार थे. ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. बलोच लड़ाकों ने इन्हें टारगेट बनाकर हमला किया. BLA की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. बलोच लड़ाके अलग बलूचिस्तान देश की जंग बरसों से लड़ रहे हैं और इस हमले के लिए पहले से प्लानिंग की जा रही थी.