बग़ावत के शिकार SUKHBIR BADAL का उतरा ‘कंधा’ , मिली ‘आराम’ की सलाह
SUKHBIR BADAL SHOULDER INJURY
PUNJAB NEWS – अपनी माँ पार्टी में अपनों की बग़ावत के बाद सुखबीर बादल को एक और ‘झटका’ लगा है जिससे उनका दाहिना कंधा उतर गया है। पार्टी में कंधे से कंधा मिला कर चलने वाले साथियों की तलाश में आतुर सुखबीर एक बार फिर घर बैठ गए हैं। इससे पहले उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने इसी अवस्था में श्री अकाल तख़्त साहिब से मिली सज़ा में सेवा की थी। पार्टी का बागी धड़ा जहाँ उन्हें प्रधानगी छोड़ कर ‘आराम’ करने को कह रहा है वही डॉक्टर ने भी उन्हें ऐसे हालात में आराम करने का परामर्श दिया है।
यह भी जानकारी मिली है कि सुखबीर सिंह बादल का कंधा उतरने को तकरीबन एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन अब पहली बार उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके बाहों पर सपोर्ट बैग बंधा हुआ देखा जा सकता है। बताते चलें कि सुखबीर सिंह बादल श्री सूबा सिंह बादल के घर उनकी धर्मपत्नी के निधन के मौके पर दुख सांझा करने पहुंचे थे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और मेरे भाई जैसे मित्र श्री सूबा सिंह बादल की धर्मपत्नी बीबी परमजीत कौर जी के अचानक अकाल निधन पर आज फरीदकोट में उनके घर पहुंचकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। पूरे परिवार के लिए यह बड़ा घाटा है, वाहेगुरु जी विदा हुई आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।