होली पर गुरु रामदास सराय में हंगामा, प्रवासी मजदूर द्वारा हमला
hungama at shri darbar sahib by migrant labourer
PUNJAB NEWS – श्री दरबार साहिब के श्री गुरु रामदास जी सरां में आज एक प्रवासी मजदूर ने आतंक मचा दिया। उसने लोहे के पाइप से कई लोगों पर हमला कर दिया. जिससे श्री दरबार साहिब के दो कर्मचारियों समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, गुरु रामदास सरां में बैठे इस प्रवासी मजदूर को जब नौकरों ने बाहर जाने के लिए कहा तो उसने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे गगनदीप सिंह और जसबीर सिंह नामक दो सेवादार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मोहाली के गुरविंदर सिंह नामक तीर्थयात्री सहित दो तीर्थयात्री भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत प्रवासी मजदूर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ की जा रही है.