हिमाचल में गुरसिख युवक से बदसलूकी का मामला, मनाली पुलिस मामला किया दर्ज
misbehave with sikh boy in manali
PUNJAB NEWS – पंजाब से युवा बाइक पर झंडे लेकर मनाली पहुंचे, जिन्हें कुछ लोगों और पुलिस ने रोक लिया. कुछ स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से झंडा उतारकर अपने पैरों के नीचे लपेट लिया. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इन लोगों की बाइक पर झंडे लगे हुए थे. पुलिस ने इन झंडों को हटा दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उपाधीक्षक केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है. झंडे लगाने वालों की जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना है. डीएसपी ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 बाइक सवारों के चालान काटे हैं। इनमें बिना हेलमेट और तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने वाले भी शामिल हैं।