Punjabi News

अब जालंधर पुलिस की कार्यवाई , YOU TUBER के घर GRENADE फेंकने वाले का ENCOUNTER

ENCOUNTER OF GRENADE ATTACKER ON YOU TUBER’S HOUSE 

 

PUNJAB NEWS – रविवार तड़के जालंधर के रायपुर-रसूलपुर में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। आज तड़के ही इस मामले के आरोपी का पुलिस के साथ मुकाबला हो गया। सूत्रों के मुताबिक आज तड़के पुलिस और उक्त नौजवानों के बीच गोलियां चली और नौजवान काबू कर लिया गया है। पता चला है कि आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है। हालांकि कोई भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में कोई जवाब नहीं दे रहा है। जालंधर देहाती के ssp गुरमीत सिंह खुद मौके पर मौजूद थे। 

    आपको बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे गांव रायपुर-रसूलपुर निवासी नवदीप सिंह संधू उर्फ ​​रोजर संधू के घर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने हमला करवाया था और उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि रोजर संधू ने इस्लाम को लेकर गलत टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने यह हमला करवाया। उसने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पाशिया और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने इस घटना में उसका साथ दिया। डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी थी कि अगर यूट्यूबर नहीं माना तो वह दूसरा हमला करेगा।

पंजाब पुलिस, बीएसएफ बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ की टीमें यूट्यूबर रोजर संधू के घर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रेनेड को निष्क्रिय किया, जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने हाल ही में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।