ड्रग रैकेट मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया फिर पेश हुए SIT के सामने
Bikram Singh Majithia appeared before SIT
PUNJAB NEWS – करोड़ों रुपए के ड्रग रैकेट मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया को आज लगातार दूसरे दिन दोबारा एस.आई.टी. के सामने पेश हुए हैं। लगभग 11 बजे वह एस.आई.टी. के मुख्य कार्यालय बारांदरी गार्डन पटियाला में पेश हुए हैं जहां एस.आई.टी. द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कल बिक्रम सिंह मजीठिया से एस.आई.टी. ने कुछ नए तथ्यों के बारे में पूछताछ की थी, जिसमें मजीठिया और उनके परिवार की फर्मों के बारे में कुछ संदिग्ध लेन-देन के बारे में पूछा गया था। पूछताछ करने वाली टीम में डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर, आई.पी.एस. अधिकारी वरुण शर्मा, एस.पी. (डी) योगेश शर्मा, इंस्पेक्टर दरबारा सिंह, ए.डी.ए. अनमोलजीत सिंह आदि शामिल थे।