किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक बेनतीजा खत्म , किसान हुए अलर्ट
FARMERS MEETING WITH CENTRE ENDS INCONCLUSIVE
PUNJAB NEWS – फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मांगों पर केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की बातचीत बुधवार को बेनतीजा खत्म हो गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयोजक सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में 28 किसान पहुंचे थे।
केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल मौजूद रहे। इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत कर रहे थे। 7वें दौर की यह बैठक बेनतीजा रही है , इसलिए किसानों और केंद्र सरकार के बीच एक और बैठक होगी। यह बैठक 4 मई को हो सकती है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब सरकार ने शंभू और खानूरी बॉर्डर पर अचानक पुलिस बल बढ़ा दिया है, जिसका मंत्री हरपाल चीमा ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आंदोलन नहीं है।