Punjabi News

सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को मिली ज़मानत

NARAYAN SINGH CHORA GETS BAIL ON SUKHBIR BADAL ATTACK CASE

 

PUNJAB NEWS – 4 दिसंबर 2024 को श्री दरबार साहिब के बाहर प्लाजा में सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने वाले नारायण सिंह चौड़ा को अदालत ने जमानत दे दी है। नारायण सिंह चौड़ा के बेटे वकील बलजिंदर सिंह ने अमृतसर कोर्ट के बाहर यह जानकारी दी.

वकील बलजिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 4 दिसंबर 2024 को नारायण सिंह चोदा पर सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने का आरोप था. पुलिस स्टेशन ई डिवीजन अमृतसर में मामला दर्ज किया गया था।उस मामले में पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा को करीब 12 दिन की रिमांड पर भी लिया था. इसके बाद उन्हें रोपड़ जेल में बंद कर दिया गया, इस मामले में आज जमानत याचिका दाखिल की गई.अधिवक्ता ने बताया कि जमानत अर्जी न्यायमूर्ति सुमित घई ने मंजूर कर ली है। उन्होंने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी उम्र करीब 70 साल है. वह पिछले चार महीने से हिरासत में हैं, जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुमित घई ने उनकी जमानत मंजूर कर ली।अब जमानत याचिका दाखिल हो चुकी है और जल्द ही नारायण सिंह चोदा रोपड़ जेल से बाहर आ जाएंगे.

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की 4 दिसंबर को हरमंदिर साहिब के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अकाल तख्त से सजा मिलने के बाद वह सेवा के लिए हरमंदिर साहिब आए थे।हमले का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर ने गोलियां चलाईं और नारायण सिंह को वहां मौजूद अन्य लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.