BUDGET 2025 : 65 हज़ार परिवारों को मिलेगी सेहत बीमा योजना
PUNJAB BUDGET 2025 SEHAT BIMA YOJNA FOR PUNJAB
PUNJAB NEWS – वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि बजट भाषण के दौरान पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. चीमा ने कहा कि सरकार ने मेडिकल सेक्टर के लिए 1336 करोड़ रुपये का बजट रखा है. यह बजट पिछले साल से 27 फीसदी ज्यादा है. इस बार 10 लाख रुपये का बीमा कवर होगा.चीमा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने 3 वर्षों में 881 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए हैं। अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल चुका है. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल और कांग्रेस ने मिलकर बीमारू पंजाब बनाया है. इस बीमार पंजाब का इलाज अब हमारी सरकार कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए 268 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. उन्होंने कहा कि अब तक 45 लाख लोग स्वास्थ्य बीमा सुविधाओं के दायरे में आ चुके हैं.चीमा ने कहा कि पंजाब के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2 बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. आने वाले वर्ष में पहली बार 65 हजार परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाया जाएगा। दूसरा फैसला यह है कि बीमा कवर 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक होगा.
सभी परिवारों को हेल्थ कार्ड मिलेंगे। इसके लिए 778 करोड़ रुपये रखे गए हैं. साथ ही फरिश्ते योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.