जालंधर के थापरा बगीची स्तिथ मंदिर में शनिदेव की मूर्ति खंडित, हिन्दू देवताओं की मूर्तियों से शरारत बर्दाश्त नहीं – राजीव दुग्गल
rajiv duggal on sacrilege jalandhar
punjab news – जालंधर की थापरा बगीची स्तिथ मंदिर में शनिदेव की मूर्ति खंडित करने को लेकर हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया है। समाज सेवी राजीव दुग्गल ने इस घटना की कड़ी निंदा कर दोषी को सख़्त सज़ा देने की मांग की है।
दुग्गल ने जालंधर के मंदिरों में भगवान् की मूर्तियों से बेअदबी की तुलना अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर में हुए ग्रेनेड अटैक से की है। राजीव दुग्गल का कहना है आए दिन हिन्दू मंदिरों में हो रहे हमले सुनियोजित साज़िश का हिस्सा है। देश विरोधी ताकतें ऐसी हरकतें करके हिन्दुओं के सब्र का इम्तेहान ले रही है। सीमा पार बैठे कुछ बुज़दिल लोग तथा सात समुन्दर पार बैठा एक पगड़ीधारी डरपोक पंजाब की अमन शांति और भाईचारक सांझ को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। दुग्गल ने ऐसे समाज विरोधी तत्वों को बाज़ आने की चेतावनी दी है।
समाज सेवक राजीव दुग्गल ने कहा कि हिन्दू धर्म में सभी धर्मों का आदर करने की बात की गयी है। देश का तमाम हिन्दू इस बात पर अमल भी करता है। पंजाब का भाईचारा कुछ लोगों की आखों में चुभ रहा है। लेकिन ऐसी हरकतों से हिन्दू कभी भी बौखलाहट में नहीं आएगा। भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला भी कुछ ऐसी ही बदनीयती से किया गया था। दुग्गल ने जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।