आनी टुडे कोरोना से बचने के लिए करेगा लोगों को जागरूक - दिवान राजा
PunjabENews(Chaman Sharma)Aani
शिवानी ठाकुर ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की बात कही
कोरोना वायरस के खौफ़ से जहाँ पूरी दुनिया थम सी गई है वहीं हिमाचल में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है । हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में मेले व भीड़ पर भी रोक,प्रदेश के सभी सरकारी, निजी कॉलेज और स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले-वे स्कूल 31 मार्च तक बंद रखने की अधिसूचना सरकार ने ज़ारी कर दी है । देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 107 हो गई है । 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। हिमाचल समेत 13 अन्य राज्यों ने शैक्षणिक संस्थानों को बन्द करने का फैसला लिया है। वहीं, आनी टुडे भी सोशल मीडिया के माध्यम से,आंगनबाड़ी के केंद्रों और बसों में पेम्पलेट बांटकर लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक करेगाआनी टुडे की ब्रांड प्रमोटर शिवानी ठाकुर ने भी सोशल मीडिया में अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुएखा की कोरोना वायरस से डरें नहीं उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है और ज़ुखाम ,बुखार,गले दर्द ,खांसी जैसे लक्षणों पर हमें तुरन्त अस्पताल जाकर अपनी स्वास्थ्य जांच करनी है । जितना हम स्वयं सतर्क रहेंगे हम उतना ही सुरक्षित रहेंगे आनी टुडे के संस्थापक दिवान राजा ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से आंगनबाड़ी के केंद्रों,बसों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर पेम्पलेट पहुंचाए जाएंगे ताकि सभी लोगों को जागरूक किया जा सकें । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक खतरनाक वायरस है अगर इससे बचाव न किया गया तो मृत्यु भी हो सकती है । इसके लिए हमें भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज़ करना है,खाँसी, बुखार,ज़ुखाम होने पर अस्पताल जाना है,खाने से पहले व बाज़ार से आने के बाद और किसी से हाथ मिलाने के बाद हाथ साबुन से अच्छे से धोने है और सेनिटाइजर लगाना है ।उन्होंने कहा कि आनी टुडे 16 से 22 मार्च तक सोशल मीडिया या पेम्पलेट पहुंचाकर जागरूक करेगा।