आनी में विकास के नाम से भागते नजर आ रहें हैं भाजपा के विधायक किशोरीलाल सागर
PunjabENews(Chaman Sharma)Aani
आनी के विश्राम गृह में आनी के नवनियुक्त कांग्रेस के अध्यक्ष चन्द्र केश शर्मा ने प्रैस को जानकारी देते हुए वताया कि ,वह इस नियुक्ति के लिए प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिहं राठौर, और पूर्व में रहें हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,पूर्ण में रहीं सांसद प्रतिभा सिहं, जिला कुल्लू के अध्यक्ष बुद्वि सिहं ठाकुर वह पूर्व मे रहें जिला कुल्लू वह लाहौल स्पीति के चैयरमैन वह युवा नेता युपेन्द्र कान्त मिश्रा व आनी के सभी वरिष्ठ नेताओं ,एन,एस,यू,आई ,युथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल किसान कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का अध्यक्ष बनने पर धन्यवाद किया और नवनियुक्त अध्यक्ष ने वताया कि वह जिम्मेदारी से अपनें पद की गरीमा वनाऐं रखेंगे और सभी कार्य ,कर्ताओं को साथ लेकर साथ लेकर काग्रेंस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर और हर वुत लेवल जाकर कार्यकारिणी को गठन करेंगे और कांग्रेस पार्टी का प्रचार ,प्रसार जोर ,शोर से करगें बताने चलें की इससें पहलें वह 1993 में एन,एस,यू ,आई की सदस्यता ग्रहण की तथा 1996 में एन,एस यू,आई ,कुल्लू कालेंज के अध्यक्ष वनें ,1999 मे एन,एस यू,आई के जिला अध्यक्ष वनें,उसके वाद औटर सिराज के भी ये अध्यक्ष रहें यूथ कांग्रेस पलानिग सैल के प्रदेश के उपाध्यक्ष ,किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला कुल्लू के सचिव पद पर जिला कुल्लू के महासचिव वह प्रभारी वह एन,एस ,यू,आई युथ कांग्रेस जिला कुल्लू के प्रभारी भी रहें तथा अपने कार्यकाल के दौरान चार अध्यक्ष कुल्लू कालेंज को जिताने के लिऐं उन्होंने अपनी जिम्मेदारी वेखुवी निभाई तथा आठ बार सगठन के लिऐं रक्तदान देकर अपनी भूमिका पेश की तथा दो राज्य सतरीय सम्मेलन करवायें और गांधी आश्रम वर्दा में जाकर कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर लगाया तथा उन्होंने वताया कि वह आनी ,निरमंड के सभी कार्य,कर्ताओं का सहयोग देनें और कांग्रेस की मजबूती के लिऐं सवका सहेयोग की अपेक्षा की हैं।वहीं उन्होंने पक्ष और भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आनी के विधायक यहां के लोगों की समस्याएं हल करनें में नकाम सावित हो रहें हैं ।आनी में मुख्यमंत्री,व मन्त्री द्वारा की गई घोषणाएं केवल मात्र घोषणा ही रहें गई हैं। आज अस्पताल में,स्कूलों में अन्य संस्थानों में कर्मचारियों के रिक्त पद चल रहें ,सडकों के खस्ताहाल हैं।मंहगाई चरमसीमा पर हैं ,पर यहां के विधायक गहरी निंद्रा में सो रहें हैं ।जनता का मोह भंग हो चुका हैं ।ऐसा प्रतीत हो रहा हैं जैसें मुख्यमंत्री आनी की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं। इसकी सारी गलती विधायक की हैं। क्योंकि वे खुद ही कहीं और वाजा बजाते रहें नजर आ हैं।