Home Punjabi News अम्बेडकर मामले को लेकर पंजाब बंद , कई शहरों में स्कुल -कॉलेज...

अम्बेडकर मामले को लेकर पंजाब बंद , कई शहरों में स्कुल -कॉलेज भी बंद

12
0

 

डेस्क – अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा का अपमान करने के मामले में दलित भाईचारे द्वारा घोषित पंजाब बंद का पूर्ण असर देखने को मिल रहा है। जालंधर ,लुधियाना,फगवाड़ा,मोगा तथा होशियारपुर सहित अन्य ज़िलों में बाज़ार बंद देखने को मिल रहे हैं। ज़्यादातर इलाकों में शिक्षण संस्थान भी बंद है। बैंक खुले हुए है। जहाँ जहाँ मॉल्स या अन्य स्थानों पर दफ़्तर खुले हुए थे वहां दलित भाईचारे के लोगों ने बंद करवा दिया। कुल मिला कर फ़िलहाल माहौल शांतिपूर्ण है। सभी शहरों में पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ तालमेल बनाए हुए है।

यह बंद सुबह 9 से शाम पांच बजे तक का है। दुकानदारों का कहना है कि कारोबार पहले ही मंदी के दौर में है। वह यह नहीं चाहते कि कोई उनकी दूकान पर आ कर उनका नुक्सान करे। अमृतसर में हुई घटना का उन्हें अफ़सोस है। इसलिए वह आधा दिन तक अपने कारोबार बंद रख रहे हैं।