Home Punjabi News कल बंद रहेगा जालंधर व लुधियाना ,दलित जथेबंदियों ने की कॉल

कल बंद रहेगा जालंधर व लुधियाना ,दलित जथेबंदियों ने की कॉल

12
0

 

जालंधर – 26 जनवरी को अमृतसर में आकाश सिंह नामक युवक द्वारा बाबा साहिब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को नुक्सान पहुँचाया गया। जिसके रोष स्वरुप दलित जथेबंदियों द्वारा कल 28 जनवरी को जालंधर तथा लुधियाना बंद की कॉल की गई है। आज इस घटना के विरोध में अमृतसर पूरी तरह बंद रहा। दलित जथेबंदियों द्वारा शहर में मार्च भी निकाला गया।

गौरतलब है कि धर्मकोट निवासी आकाश सिंह द्वारा बाबा साहिब की प्रतिमा पर तोड़ फोड़ की गयी थी। निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा तुरंत युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक के परिवार का कहना है कि तीन साल दुबई में काम करके भारत आया है। वह अमृतसर में ही रहता है जबकि परिवार के साथ उसका कोई संपर्क नहीं है।