अमृतसर – पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी गुरुनगरी अमृतसर में भी अपना मेयर बनाने में कामयाब हो गयी है। जतिंदर सिंह भाटिया मेयर बने है जबकि प्रियंका शर्मा को सीनियर डिप्टी मेयर तथा अनीता रानी को डिप्टी मेयर चुना गया है। कांग्रेस के नेता विरोधी पक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इसे धक्केशाही बताया है। इससे पहले अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने भी पहुँच कर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर पर धक्केशाही के इल्ज़ाम लगाए थे। मेयर का चुनाव होते ही पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मेडिकल कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए।