डेस्क -कंगना रनौत की विवादित फिल्म ‘एमरजेंसी’ के चर्चे ब्रिटिश सदन में भी होने शुरू हो गए हैं। ब्रिटेन में कंगना की फिल्म ‘एमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग दौरान गर्मपंथियों के सिनेमाघरों में दाख़िल होने तथा विरोध प्रदर्शन करने का मुद्दा यहाँ संसद में गूंजा। ब्रिटिश संसद मेंबर बॉब ब्लैकमैन ने इसको स्थानीय लोगों के अधिकारों की उल्लंघना बताया। इतना ही नहीं सदन के डिप्टी स्पीकर ने भी इस पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इस पर सहमति जताई है।
दरअसल पिछले रविवार को ब्रिटेन के कुछ सिनेमाघरों में फिल्म ‘एमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ था। नकाबपोश गरमपंथियों ने सिनेमा हाल में घुस कर फिल्म बंद करवा दी। ब्रिटिश संसद मेंबर बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ ‘एमरजेंसी फिल्म देखने गए थे। फिल्म शुरू होने के आधे घंटे बाद कुछ लोग वहां पर आ गए तथा हंगामा शुरू कर दिया। यह एक विवादित फिल्म है तथा इसकी गुणवत्ता तथा सामग्री पर कोई टिपण्णी नहीं करूँगा पर मैं अपने लोगों को इस फिल्म को देखने तथा अपनी राय रखने के अधिकार की वकालत करता हूँ।
बॉब ने सदन में इस फिल्म की सुरक्षित स्क्रीनिंग की मांग की है।