Home Punjabi News NIA पहुंची पंजाब के बठिंडा ,हैप्पी पाशियाँ के ठिकानों पर दबिश

NIA पहुंची पंजाब के बठिंडा ,हैप्पी पाशियाँ के ठिकानों पर दबिश

10
0

बठिंडा – पंजाब में एनआईए ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की है।यहां बठिंडा में एक घर में छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने प्रताप नगर में एक शख्स के घर पर छापेमारी की है।उक्त व्यक्ति के गैंगस्टर तथा आतंकवादी हैप्पी पाशियाँ से संबंधों का शक़ जताया जा रहा है। व्यक्ति इमिग्रेशन में काम करता है। फिलहाल एनआईए इसकी जांच कर रही है।जानकारी यह भी सामने आई है कि शख्स पर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला करने का भी आरोप है।