Home Punjabi News पंजाब के स्कूलों में 5 फरवरी को होगी ‘Parents Teacher Meet’, शिक्षा...

पंजाब के स्कूलों में 5 फरवरी को होगी ‘Parents Teacher Meet’, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

11
0

 

चंडीगढ़-  स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए खास खबर है।शिक्षा विभाग ने पंजाब भर के सभी स्कूलों को नए आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने पैरेंट टीचर मीटिंग (पीटीएम) की तारीख में बदलाव कर दिया है। पंजाब शिक्षा विभाग ने राज्य भर के स्कूलों में होने वाली पेरेंट टीचर मीटिंग (पीटीएम) की तारीख को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। विभाग ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) अब पांच फरवरी को होगी।

गौरतलब है कि यह बैठक पहले 1 फरवरी 2025 को होने वाली थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फील्ड से आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए,पीटीएम की तारीख बदल दी गई है। विभाग ने सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी है और उन्हें पैरेंट टीचर मीटिंग (पीटीएम) की तारीख में बदलाव की सारी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।आगे विभाग ने कहा कि इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।