Home Punjabi News जिला मैजिस्ट्रेट ने जिला पुलिस को बाबा साहिब डा. बी.आरअम्बेडकर जी की...

जिला मैजिस्ट्रेट ने जिला पुलिस को बाबा साहिब डा. बी.आरअम्बेडकर जी की जिले में स्थापित सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

21
0

Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मैजिस्ट्रेट डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिला पुलिस को जालंधर ज़िले में बाबा साहिब डा. बी.आर अम्बेडकर जी की स्थापित प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

      जिला मैजिस्ट्रेट ने अमृतसर में बाबा साहिब डा.बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की घटना को देखते हुए पुलिस को एहतियात के तौर पर जालंधर जिले में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि कोई शरारती तत्व ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि जिले में जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई ऐसा मामला सामने आता है तो दोषियों की तलाश कर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
      डा. हिमांशु अग्रवाल ने अमृतसर में डा.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिलावासियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन लोगों की भावनाओं का सम्मान करेगा और किसी भी कीमत पर जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से संयम रखने और जिले में शांति और भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की।