Home Punjabi News पंजाब में बरसात के साथ तूफ़ान की संभावना ,येलो अलर्ट जारी ,पड़ेगी...

पंजाब में बरसात के साथ तूफ़ान की संभावना ,येलो अलर्ट जारी ,पड़ेगी धुंध

21
0

जालंधर – पिछले साल के मुकाबले चाहे इस बार सर्दी अभी तक इतनी नहीं पड़ी है ,पर अब पश्चिम विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट आने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पंजाब के लिए बुधवार को अलर्ट जारी किया है। ईरान के ऊपर एक पश्चमी गड़बड़ी सरगरम है तथा पाकिस्तान सरहद के ऊपर दो चक्रवाती हवा वाले क्षेत्र सरगरम हैं।

यही कारण है कि बुधवार को पंजाब में बारिश होने की सम्भावना जताई गयी है। कई स्थानों पर तूफ़ान आने की बात भी की जा रही है। पश्चिम विक्षोभ के चलते बुधवार के बाद 23 -24 जनवरी को एक बार फिर गहरी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूरे राज्य में दृश्यता 50 से 100 मीटर के आसपास रह सकती है।

    18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे पहले तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं। चार पश्चिमी विक्षोभों के बावजूद राज्य में 17 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह स्थिति सामान्य है।आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के पहले 20 दिनों में 10.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक राज्य में केवल 8.1 मिमी बारिश हुई है। अगर 22 जनवरी को राज्य में अच्छी बारिश होती है तो अनुमान है कि 17 फीसदी बारिश की कमी पूरी हो सकती है।