मिली जानकारी के अनुसार, कपूरथला के एक पार्षद नेता को करीब एक सप्ताह पहले एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को जग्गू भगवानपुरिया का बंदा बताकर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है।
इसके बाद पार्षद ने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौर हो कि उक्त पार्षद पहले किसी अन्य सियासी दल में था, लेकिन निकाय चुनाव में उसने पाला बदल लिया था और चुनाव जीत कर पार्षद बना था।
इस मामले को लेकर एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि यह केस प्राथमिक जांच के दौरान कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल FIR दर्ज करके एक विशेष टीम को गंभीरता से जांच के लिए लगा दिया गया है।