बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि यह धमकी गुरुद्वारा की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए मेल के जरिए दी गई। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे मेल में साफ तौर पर लिखा था कि गुरुद्वारे के लंगर हॉल में 4 RDX रखे गए हैं। वहीं इस मेल के सामने आने के बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
ई-मेल में लिखा… लंगर हॉल में रखे हैं RDX
मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे मेल में साफ तौर पर लिखा था कि गुरुद्वारे के लंगर हॉल में 4 RDX रखे गए हैं। यही नहीं, मेल में “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “आईएसआई जिंदाबाद” जैसे नारे भी लिखे गए थे। इस मेल के सामने आने के बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक
जैसे ही यह मामला सामने आया, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गुरुद्वारे की सघन तलाशी ली। हालांकि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह किसी की शरारत हो सकती है और मेल फर्जी लग रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मेल कहां से और किसने भेजा। साथ ही पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पटना कोर्ट को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस ई-मेल में लिखा गया था कि कोर्ट कैंपस और जज के रूम में 4 RDX ILEDs लगाए गए हैं और शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक जज को बाहर निकाल लिया जाए। इसके बाद कोर्ट परिसर खाली कराया गया था। जांच में सामने आया कि कोर्ट धमकी मेल का कनेक्शन तमिलनाडु से था और इसे द्रविड़ियन मॉडल क्लब से जुड़े नाम से भेजा गया था।