Home Latest News देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी

46
0

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है।

 देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है। आपको बता दें कि तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वैश्विक कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर के विनिमय दर के आधार पर अपडेट करती हैं। इसका मकसद है उपभोक्ताओं को पारदर्शी और लेटेस्ट कीमतें उपलब्ध कराना। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं तो घरेलू दरों में भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। आइए ख़बर में विस्तार से जानते है…
यूपी में पेट्रोल के दामों में मामूली बदलाव
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज पेट्रोल के दाम में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
-गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत ₹94.70 प्रति लीटर है, जो कल से ₹0.26 बढ़ी है।
-नोएडा में पेट्रोल ₹95.05 प्रति लीटर मिल रहा है, यहां भी ₹0.28 की बढ़ोतरी हुई है।
-गोरखपुर में पेट्रोल ₹0.18 घटकर ₹94.98 प्रति लीटर हो गया है।
-वाराणसी में कीमत ₹0.14 घटकर ₹94.97 प्रति लीटर पर पहुंची।
-लखनऊ में पेट्रोल ₹94.69 प्रति लीटर है, जो कल से ₹0.15 सस्ता हुआ है।
चार महानगरों में मौजूदा कीमतें:
दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल ₹103.50, डीजल ₹90.03 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.90, डीजल ₹92.49 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल ₹105.41, डीजल ₹92.02 प्रति लीटर
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें
बेंगलुरु: ₹102.92
चंडीगढ़: ₹94.30
हैदराबाद: ₹107.46
जयपुर: ₹104.72
गुरुग्राम: ₹95.50 (+₹0.06)
पटना: ₹105.58 (+₹0.05)
तिरुवनंतपुरम: ₹107.48 (+₹0.18)
डीजल के ताजा दाम (15 अक्टूबर 2025)
गुड़गांव: ₹87.97
बेंगलुरु: ₹90.99
हैदराबाद: ₹95.70
लखनऊ: ₹87.81
चंडीगढ़: ₹82.45
ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here