Home Latest News सूफी गायक Satinder Sartaaj के शो में जबरदस्त हंगामा, SHO से धक्का-मुक्की

सूफी गायक Satinder Sartaaj के शो में जबरदस्त हंगामा, SHO से धक्का-मुक्की

46
0

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) में चल रहे सरस मेले के दौरान सूफी गायक सतिंदर सरताज

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) में चल रहे सरस मेले के दौरान सूफी गायक सतिंदर सरताज के शो में सोमवार रात भारी हंगामा हो गया। भीड़ ज़्यादा होने के कारण जब थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO गगनदीप सिंह ने एक व्यक्ति को अंदर जाने से रोका, तो उस व्यक्ति ने उनसे बहस और धक्का-मुक्की कर दी। उक्त मामले की वीडियो भी सामने आई है।
PunjabKesari
विवाद के दौरान उस व्यक्ति ने SHO को धमकी देते हुए कहा कि “तेरीयां फीतियां उतरवा के रहांगे ।” बताया जा रहा है कि एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह ने बाद में बताया कि उक्त व्यक्ति ने उन्हें 4 बार वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। शो हाउस फुल होने के कारण लोगों को बाहर ही रोका जा रहा था और इसी वजह से वे बुज़ुर्ग व्यक्ति को अंदर जाने से रोक रहे थे। वहीं दूसरी ओर, उस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी अंदर है और वह उसे अपने साथ बाहर ले जाना चाहता है।  बाद में पुलिस ने मामला शांत करवाया।
 शो में भारी भीड़ और अफरातफरी के चलते कुछ लोगों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए। सतिंदर सरताज का यह शो 13 अक्तूबर की रात हुआ, जिसे पहले करवा चौथ के कारण 10 अक्तूबर से बदला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here