उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फ्लोरिडा में पंजाबी ट्रक चालक के वाहन से हुए हादसे के बाद अमरीकामें सभी विदेशी ट्रक चालकों के लिए कार्य वीजा जारी
उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फ्लोरिडा में पंजाबी ट्रक चालक के वाहन से हुए हादसे के बाद अमरीकामें सभी विदेशी ट्रक चालकों के लिए कार्य वीजा जारी करने पर रोक लगाने के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। अरोड़ा ने जयशंकर को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं पंजाब सरकार की ओर से यह पत्र लिखकर अमरीका में पंजाबी समुदाय को प्रभावित करने वाली अत्यंत चिंताजनक स्थिति की ओर आपका ध्यान आकर्षति करना चाहता हूं।’
उन्होंने लिखा, ‘हालिया खबरों, जिनमें प्रमुख भारतीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें भी शामिल हैं, से संकेत मिलता है कि अमरीकी सरकार ने व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए कार्य वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। यह कदम कथित तौर पर फ्लोरिडा में पंजाबी मूल के एक ट्रक चालक के वाहन से हुए हादसे के बाद उठाया गया है।’ अरोड़ा ने कहा, ‘हम इस घटना की गंभीरता और न्याय की आवश्यकता को पूरी तरह से स्वीकार करते हैं। लेकिन, इसके बाद वीजा जारी करने पर रोक के फैसले से अमरीकी ट्रक परिवहन उद्योग में काम करने वाले लगभग 1.50 लाख पंजाबियों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है।’
ट्रक चालक के परिवार और गांव के लोगों ने नरम रुख अपनाने की गुहार लगाई
गिरफ्तार ट्रक चालक हरजिंदर सिंह के परिवार और पैतृक गांव रतौल के लोगों ने मामले में अदालत से नरम रुख अपनाने की गुहार लगाई है। इस मामले में हरजिंदर को 45 साल कारावास की सजा हो सकती है। परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों ने इस मामले में एकजुटता प्रकट करते हुए कहा, ‘वह केवल 28 वर्ष का है, यह उसका दुर्भाग्य था।’ तरनतारन के रतौल चालक के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते ऑनलाइन अभियान भी शुरू किया गया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, हरजिंदर (28) पर अमरीका में वाहन दुर्घटना में गैर इरादतन हत्या का आरोप है। हरजिंदर के एक रिश्तेदार दिलबाग सिंह ने कहा कि परिवार कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘परिवार सदमे में है।’