नई सब्जी मंडी में पार्किग ठेकेदार के कारिंदों की वाहन चालक से नाजायज वसूली कारण हुई बहसबाजी के चलते विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई
सोमवार सुबह पांच बजे पौ फटते ही नई सब्जी मंडी में पार्किग ठेकेदार के कारिंदों की वाहन चालक से नाजायज वसूली कारण हुई बहसबाजी के चलते विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई व आटो टैंपो यूनियन व किसान मंडी कारोबारियों ने एकदम से इकट्ठे होकर अपने आटो, टैंपो व जीपें खड़ी कर नई सब्जी मंडी के तीनों मुख्य गेटों की आवाजाही बंद कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने वालों ने किसी भी रिटेल कारोबारी ग्राहक व आमजन को मंडी के भीतर-बाहर आने-जाने नहीं दिया व जिसके कारण मंडी कारोबार एकदम से ठप्प होने के कारण आढ़तियों को लाखों का नुक्सान हुआ।












































