Home Latest News आटो टैंपो यूनियन वं किसान मंडी कारोबारियों ने सुबह 5 बजे मकसूदां...

आटो टैंपो यूनियन वं किसान मंडी कारोबारियों ने सुबह 5 बजे मकसूदां नई सब्जी मंडी के 6 घंटे गेट बंद कर किया धरना-प्रदर्शन

9
0

 नई सब्जी मंडी में पार्किग ठेकेदार के कारिंदों की वाहन चालक से नाजायज वसूली कारण हुई बहसबाजी के चलते विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई

सोमवार सुबह पांच बजे पौ फटते ही नई सब्जी मंडी में पार्किग ठेकेदार के कारिंदों की वाहन चालक से नाजायज वसूली कारण हुई बहसबाजी के चलते विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई व आटो टैंपो यूनियन व किसान मंडी कारोबारियों ने एकदम से इकट्ठे होकर अपने आटो, टैंपो व जीपें खड़ी कर नई सब्जी मंडी के तीनों मुख्य गेटों की आवाजाही बंद कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने वालों ने किसी भी रिटेल कारोबारी ग्राहक व आमजन को मंडी के भीतर-बाहर आने-जाने नहीं दिया व जिसके कारण मंडी कारोबार एकदम से ठप्प होने के कारण आढ़तियों को लाखों का नुक्सान हुआ।

वहीं रिटेल ग्राहकों व आमजन को मंडी से सब्जी लेने व मंडी गेट बंद होने के कारण वाहन मंडी के भीतर ही फंसने के कारण 6 घंटे भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मंडी में सरकार विरोधी नारेबाजी व प्रदर्शन होने की चर्चा होते ही एडीसीपी-1 आकर्षि जैन, एसीपी आतिश भाटिया, थाना-1 प्रभारी राकेश कुमार, मार्कीट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह, मार्कीट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह, सुपरिंटैंडैंट सुखदेव राज ने 6 घंटे भारी कशमकश के बाद पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान शंटी बत्र, सरप्रस्त डिंपी सचदेवा, परवेश कुमार, सैक्रेटरी मनीश भांबरी, वैभव सचदेवा, विशाल गुलाटी, रोहित, मदन गिरिधर, हरनूर सिंह शेरा, सुखविंदर भोलू, पवन मदान, नीरज कुमार, अश्वनी टीटू के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को शांत कर पार्किग ठेकेदार की अवैध वसूली के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मंडी के गेट खुलवाए गए।
आटो टैंपो यूनियन के वाहन चालकों में रमन कुमार, नवीन, मदन लाल, विजय, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, दलीप कुमार, प्रेम पासवान, निशु, चंद्र, सूरज धीर, हरमण, मनसा राम, बाली, प्रेम, बब्बू, शिवम, राजू व उनके समर्थन में शामिल किसान मंडी कारोबारियों सहित किसान मंडी प्रधान सूबेदार यादव व फड़ी एसोसिएशन प्रधान रविशंकर गुप्ता ने बताया कि वह गत तीन माह से पार्किग ठेका संचालक नरिंदर सिंह एंड कंपनी द्वारा की जा रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं व विभाग को बार-बार ठेका रद्द करने हेतु शिकायतें देने के बावजूद ठेकेदार कंपनी पर कार्रवाई न होने के कारण व उनके हक में आए आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मोहिंदरजीत शंटी बत्र को आई थ्रैट कॉलों में दी जाने वाली जान से मारने की धमकियों के अंतर्गत उन्हें प्रदर्शन का मार्ग चुनने को मजबूर होना पड़ा।
धरने दौरान उपस्थित किसान मंडी प्रधान सूबेदार यादव ने मौजूदा सरकार को कोसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सत्तारूढ़ सरकार राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के गुणगान कर रही वहीं पंजाब मंडी बोर्ड की भ्रष्ट कार्यशैली इन सभी दावों को खोखला साबित कर रही है। मकसूदां मंडी की पार्किंग का ठेका लेने वाली होशियारपुर की नरिंदर सिंह कंपनी मंडी में कारोबार हेतु आने-जाने वाले वाहन चालकों से मनमानी वसूली कर दोनों हाथों से लूटते हुए सरेआम धक्केशाही कर रही है व मंडी के गरीब रिक्शा रेहड़ी चालकों सहित सभी विभिन्न वाहनों से विभागीय तय रेट सूची से चौगुणी राशि जबरन वसूली भी कर रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि विभाग द्वारा रेट सूची बोर्ड मंडी गेटों पर लगे होने के बावजूद ठेकेदार कंपनी नाजायज वसूली कर रही है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ठेकेदार कंपनी ने अगर धक्केशाही बंद न की तो फिर पुन: धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।मार्कीट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार व विभाग कानून अनुसार ठेकेदार पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन मौजूदा सरकार के विरोधी मंडी के शांतमयी माहौल को खराब कर रहे हैं। मार्कीट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह ने कहा कि ठेका रद्द करने की भी कानूनी प्रक्रिया होती है व एकदम से ठेका रद्द नहीं किया जा सकता व वह विभागीय नियमों अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं। पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरणजीत सिंह बंटी व आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मोहिंदरजीत शंटी बत्र ने कहा कि वह मंडी कारोबारियों के साथ हैं व किसी से भी मंडी में धक्केशाही नहीं होने देंगे।
एडीसीपी-1 आकर्षि जैन व एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस नई सब्जी मंडी में अमन-कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध हैं व पुलिस प्रशासन नई सब्जी मंडी में लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने नहीं देगा। उन्होंने सभी को मंडी में शांतमयी कारोबारी माहौल बनाने हेतु अपील करते हुए सभी को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here