इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर नैट सीवर-ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में नया इतिहास रच दिया है।
इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर नैट सीवर-ब्रंट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में नया इतिहास रच दिया है। वह इस टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले न तो महिला और न ही पुरुष श्रेणी में कोई भी क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर पाया था। नैट सीवर-ब्रंट द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं।
ऐजबेस्टन में बनी ऐतिहासिक पारी
यह उपलब्धि सीवर-ब्रंट ने शुक्रवार, 8 अगस्त को बर्मिंघम के ऐजबेस्टन मैदान में बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ हासिल की। उन्होंने 30वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए। वर्तमान में वह 1031 रनों के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं।
पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट के नाम हैं, जिन्होंने 36 मैचों में 995 रन बनाए हैं। उनके बाद जेम्स विंस (986 रन), बेन डकेट (891 रन), डेविड मलान (849 रन) और विल जैक्स (814 रन) का नाम आता है। अभी तक मेंस में कोई भी खिलाड़ी 1000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचा, लेकिन आने वाले मैचों में यह रिकॉर्ड बन सकता है।
बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में फीनिक्स ने 11 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए फीनिक्स ने 100 गेंदों में 5 विकेट पर 148 रन बनाए, जिसमें एम्मा लैम्ब ने 32 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। जवाब में रॉकेट्स की ओर से सीवर-ब्रंट ने 40 गेंदों में 64 रन (8 चौके, 1 छक्का) बनाए, लेकिन टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। फीनिक्स के लिए हन्ना बेकर और एमिली अर्लट ने दो-दो विकेट झटके।