Home Latest News इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट Jalandhar का ऐतिहासिक फैसला, विकसित हो चुके प्रोजैक्ट सौंपने का...

इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट Jalandhar का ऐतिहासिक फैसला, विकसित हो चुके प्रोजैक्ट सौंपने का प्रस्ताव पारित

14
0

चेयरमैन रमनीक सिंह रंधावा की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया।

 चेयरमैन रमनीक सिंह रंधावा की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट जालंधर ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। बैठक में ट्रस्टी हरचरण सिंह संधू और आत्म प्रकाश बबलू मौजूद रहे। फैसले के तहत ट्रस्ट की वे योजनाएं, जिनमें सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, अब नगर निगम जालंधर को रखरखाव के लिए ट्रांसफर की जाएंगी। इनमें शामिल हैं – मास्टर गुरबंता सिंह एन्क्लेव, बीबी भानी कॉम्पलैक्स, गुरु अमरदास नगर, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और सूर्या एन्क्लेव। यह कदम पंजाब टाऊन इम्प्रूवमैंट एक्ट 1922 की धारा 55 के तहत उठाया गया है। चेयरमैन रंधावा ने कहा कि यह निर्णय जालंधर के नागरिकों के हित में लिया गया है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी फैसले जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here