विधानसभा क्षेत्र संख्या 021-तरनतारन के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, आबकारी आयुक्त पंजाब ने पूरे विधानसभा क्षेत्र तरनतारन
विधानसभा क्षेत्र संख्या 021-तरनतारन के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, आबकारी आयुक्त पंजाब ने पूरे विधानसभा क्षेत्र तरनतारन और उसके आसपास के 3 किलोमीटर के दायरे वाले निर्वाचन क्षेत्रों में 9 नवंबर को शाम 6 बजे से 11 नवंबर को शाम 6 बजे तक और 14 नवंबर को भी ड्राई डे घोषित किया है। इस बारे जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल ने बताया कि 9 नवंबर शाम 6 बजे से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक तरनतारन विस क्षेत्र और उसके आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन भी तरनतारन विस क्षेत्र और उसके आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्राई डे रहेगा। यह आदेश समय की नजाकत को देखते हुए एकतरफा तौर पर आम जनता को संबोधित करते हुए जारी किया गया है।