टीम इंडिया सितारों की चमक के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर कदम रख चुकी है।
टीम इंडिया सितारों की चमक के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर कदम रख चुकी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 21 अक्टूबर से पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, और इस बार भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस सीरीज के साथ लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है, जिसने मुकाबले की रोमांचकता को और बढ़ा दिया है।
पहली बार पर्थ में वनडे खेलेगी भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता दशकों पुरानी है, लेकिन इस बार इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम पहली बार वनडे मैच खेलेगी। यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा से मुफीद रहा है, और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर संघर्ष करता भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 54 वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज कर पाया है। वहीं, 38 बार हार का सामना करना पड़ा है, और 2 मैच बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक सिर्फ एक बार (2019) वनडे सीरीज जीती है, और वह भी विराट कोहली की कप्तानी में। ऐसे में इस सीरीज को जीतकर शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं।
वनडे में कुल मुकाबलों में भी पिछड़ा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 152 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 और ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। इससे साफ है कि ओवरऑल रिकॉर्ड में भी ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है।
नई कप्तानी, पुराना जोश
जहां शुभमन गिल को टीम की अगुवाई की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से अनुभव और संतुलन मिला है। गिल के लिए यह एक बड़ा मौका है – न सिर्फ खुद को कप्तान के तौर पर साबित करने का, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत को गौरव दिलाने का भी।