Home Latest News ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Rohit Sharma ने शुरू की तैयारी, रिटायरमेंट की...

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Rohit Sharma ने शुरू की तैयारी, रिटायरमेंट की चर्चाओं पर लगाया विराम

83
0

भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2025 में व्यस्त है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2025 में व्यस्त है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के फैंस की निगाहें अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं, जिन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। वहीं, पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की चर्चा तेज थी, लेकिन अब खुद रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इन अटकलों को खत्म कर दिया है।
नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे रोहित
रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। नेट्स में जोरदार शॉट्स खेलते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा, “मैं फिर से यहां हूं, यह वाकई शानदार अहसास है।” इस वीडियो ने साफ कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और आने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित का कप्तानी करते हुए मैदान पर उतरना लगभग तय है।
ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज से हो सकती है वापसी
भारत दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ए टीम दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों और तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा इन वनडे मैचों में हिस्सा ले सकते हैं, ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस को परख सकें। यह उनके लिए मैच प्रैक्टिस का अच्छा मौका साबित होगा।
पहले ही ले चुके हैं टी20 और टेस्ट से संन्यास
बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद 7 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान किया। ऐसे में वनडे फॉर्मेट ही अब वह मंच है, जहां रोहित अपना अनुभव और नेतृत्व टीम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here