मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है।
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह कदम कनाडा में उनके कैफे पर दो बार हुई गोलीबारी और मिली धमकियों के बाद उठाया गया है। आपको बताते चलें कि पहला हमला 10 जुलाई को कनाडा के सरे इलाके में बने कपिल शर्मा के न्यू कप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस समय कैफे के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद थे।
किसी को चोट नहीं आई, लेकिन खिड़कियों पर 10 से ज्यादा गोलियों के निशान मिले। एक खिड़की का शीशा टूट गया था। वहीं, दूसरा हमला पिछले शुक्रवार को फिर से उसी कैफे पर हमला हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लगभग 25 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वीडियो में एक हमलावर कहता है, “हमने टारगेट को कॉल किया, लेकिन घंटी नहीं सुनी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अगली कार्रवाई मुंबई में हो सकती है।”
धमकी किसने दी?
इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट्स में ली है। धमकी में साफ कहा गया है कि अगला निशाना भारत में, खासकर मुंबई में हो सकता है। मुंबई पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए कपिल शर्मा की सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि खतरा केवल विदेश में नहीं बल्कि भारत में भी हो सकता है।
5 जुलाई को हुआ था लॉन्च
कपिल शर्मा का कैफे 5 जुलाई को लॉन्च हुआ था। इसकी ओपनिंग के बाद इसके इंटीरियर्स और डिजाइन की खूब चर्चा हुई। कैफे का संचालन कपिल की पत्नी गिन्नी कर रही थीं।
कपिल शर्मा ने घटना को लेकर दी थी ये प्रतिक्रिया
घटना के बाद कपिल और उनकी टीम ने कहा कि वे सदमे में हैं लेकिन डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा, “हम इस तरह की हरकतों का डटकर सामना करेंगे।” कपिल ने कनाडा पुलिस की कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया।